ब्रिटेन: बेटे की शादी के लिए बिचौलिये संजय भंडारी की जमानत शर्तों में ढील दी गई |

ब्रिटेन: बेटे की शादी के लिए बिचौलिये संजय भंडारी की जमानत शर्तों में ढील दी गई

ब्रिटेन: बेटे की शादी के लिए बिचौलिये संजय भंडारी की जमानत शर्तों में ढील दी गई

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 07:29 PM IST, Published Date : June 21, 2024/7:29 pm IST

लंदन, 21 जून (भाषा) कर चोरी और धन शोधन के आरोपों में भारत प्रत्यर्पित किए जाने से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे रक्षा क्षेत्र के बिचौलिये संजय भंडारी की जमानत शर्तों में शुक्रवार को ढील दी गई, ताकि वह अपने बेटे की शादी में शामिल हो सके।

यह शादी दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एक होटल में होगी।

भंडारी (62) ने इस वर्ष के प्रारंभ में लंदन के उच्च न्यायालय में अपने प्रत्यर्पण आदेश के विरुद्ध अपील करने की अनुमति प्राप्त की थी। उसने अपने वकीलों के माध्यम से शहर के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट न्यायालय में आवेदन कर कहा था कि उसे 7 से 11 जुलाई के बीच लंदन में एक होटल में रहने की अनुमति दी जाए।

प्रत्यर्पण कार्यवाही में भारतीय प्राधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) के साथ हुए समझौते के तहत, प्रत्यर्पण अपील जारी रहने तक भंडारी की जमानत शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

न्यायाधीश ब्रियोनी क्लार्क ने का, “7 से 11 जुलाई के बीच जमानत में ढील दी जाएगी।”

नवंबर 2022 में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले के बाद पिछले साल ब्रिटेन की तत्कालीन विदेश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भारत में कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए भंडारी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)