खारकीव में बमबारी के बाद यूक्रेन ने रूस में 30 से अधिक ड्रोन भेजे |

खारकीव में बमबारी के बाद यूक्रेन ने रूस में 30 से अधिक ड्रोन भेजे

खारकीव में बमबारी के बाद यूक्रेन ने रूस में 30 से अधिक ड्रोन भेजे

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 03:52 PM IST, Published Date : June 23, 2024/3:52 pm IST

कीव, 23 जून (एपी) यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस की बमबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिसके कुछ ही घंटों बाद शनिवार रात रूस के पश्चिमी क्षेत्रों में 30 से अधिक ड्रोन मार गिराए गए। रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि चार बमों में से एक शनिवार दोपहर पांच मंजिला आवासीय इमारत पर गिरा।

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि 41 घायलों का इलाज जारी है।

हमले के बाद एक वीडियो में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से उसकी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन के लिए आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां बहुत आवश्यक हैं।’

एपी

शुभम सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)