ईएसआर ने चेन्नई में औद्योगिक, लॉजिस्टिक पार्क में 27 एकड़ अतिरिक्त भूमि 276 करोड़ रुपये में खरीदी |

ईएसआर ने चेन्नई में औद्योगिक, लॉजिस्टिक पार्क में 27 एकड़ अतिरिक्त भूमि 276 करोड़ रुपये में खरीदी

ईएसआर ने चेन्नई में औद्योगिक, लॉजिस्टिक पार्क में 27 एकड़ अतिरिक्त भूमि 276 करोड़ रुपये में खरीदी

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 08:59 PM IST, Published Date : June 17, 2024/8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) ईएसआर समूह ने चेन्नई के ओरागदम में अपने मौजूदा औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क का विस्तार करने के लिए 27 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया है।

ईएसआर ओरागदम औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क का विस्तारित क्षेत्र अब 107 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 25 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘अतिरिक्त 276 करोड़ रुपये (3.3 करोड़ डॉलर से अधिक) का निवेश तमिलनाडु के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए ईएसआर के समर्पण को दर्शाता है।’’

ईएसआर समूह एशिया-प्रशांत का अग्रणी नयी अर्थव्यवस्था रियल एसेट प्रबंधक है और वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश प्रबंधकों में से एक है।

ईएसआर ग्रुप हांगकांग के शेयर बाजार में सूचीबद्ध है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)