एफएसआईबी ने सरकारी बैंकों में ईडी पद के लिए पांच मुख्य महाप्रबंधकों की सिफारिश की |

एफएसआईबी ने सरकारी बैंकों में ईडी पद के लिए पांच मुख्य महाप्रबंधकों की सिफारिश की

एफएसआईबी ने सरकारी बैंकों में ईडी पद के लिए पांच मुख्य महाप्रबंधकों की सिफारिश की

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : June 17, 2024/10:13 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सोमवार को विभिन्न बैंकों में कार्यकारी निदेशकों (ईडी) के पद के लिए पांच मुख्य महाप्रबंधकों के नाम की सिफारिश की।

एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसयू) और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करता है।

एफएसआईबी ने उक्त नामों की सिफारिश करने के लिए 13-17 जून के बीच 57 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।

एफएसआईबी ने बयान में कहा कि सफल मुख्य महाप्रबंधकों (सीजीएम) में बीना वहीद (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), राजीव (पंजाब नेशनल बैंक), एस के मजूमदार (केनरा बैंक), डी सुरेंद्रन (केनरा बैंक) और अमित कुमार श्रीवास्तव (पंजाब नेशनल बैंक) हैं। ये नाम योग्यता के क्रम में हैं।

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)