जी किशन रेड्डी ने कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाला |

जी किशन रेड्डी ने कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाला

जी किशन रेड्डी ने कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाला

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : June 13, 2024/3:24 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।

पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि भारत को जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए तथा कोयले का आयात कम करना चाहिए।

नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में दोनों मंत्रालयों का नेतृत्व प्रहलाद जोशी कर रहे थे।

इस अवसर पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जोशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने रेड्डी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

कार्यभार संभालने के बाद रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें आयात कम करना चाहिए और घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए।’’

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन हो गया।

रेड्डी ने कहा कि 10 साल पहले देश में कोयले की कमी थी और इस वजह से बिजली की भी कमी हुई लेकिन पिछले 10 वर्षों में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है।

खनन क्षेत्र के लिए उनकी सरकार की प्राथमिकता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अभी कार्यभार संभाला है और मैं विभाग की समीक्षा करूंगा… पहले मैं अपने अधिकारियों से मिलना चाहता हूं, उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा। मैं पहले समीक्षा करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय दोनों अग्रणी भूमिका में होंगे। आने वाले पांच वर्षों में हम दृढ़ संकल्प, समर्पण, अनुशासन और निष्ठा के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रालय एक दल के रूप में काम करेंगे।

रेड्डी ने हालिया लोकसभा चुनाव में सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दानम नागेंद्र को 49,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)