जनरल अटलांटिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज ने पीएनबी हाउसिंग में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

जनरल अटलांटिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज ने पीएनबी हाउसिंग में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

जनरल अटलांटिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज ने पीएनबी हाउसिंग में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

:   Modified Date:  June 20, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : June 20, 2024/8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) विदेशी निवेशक फर्म जनरल अटलांटिक और एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) ने बृहस्पतिवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,004 करोड़ रुपये में बेच दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने अपनी सहयोगी इकाई जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड एफआईआई पीटीई के जरिये पीएनबी हाउसिंग के शेयरे बेचे।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड एफआईआई और एशिया ऑपर्च्युनिटीज ने कुल 1.27 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की। यह सार्वजनिक क्षेत्र की आवास वित्त कंपनी में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों को 786.46-787.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया, जिससे सौदे का कुल लेनदेन मूल्य 1,004.28 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) की हिस्सेदारी 9.88 प्रतिशत से घटकर 7.43 प्रतिशत रह गई। वहीं फर्म में जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी 9.82 प्रतिशत से घटकर 7.37 प्रतिशत पर आ गई।

इस बीच, वित्तीय सेवा कंपनियों बीएनपी पारिबा ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 28.62 लाख शेयर खरीदे जबकि मॉर्गन स्टेनली ने इसके 22.85 लाख शेयर खरीदे।

इन शेयरों को 785 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदा गया जिससे कुल आकार 404.10 करोड़ रुपये हो गया।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण नहीं पता चल पाया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)