चीन से आयातित रसायन पर पांच साल तक सब्सिडी-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश |

चीन से आयातित रसायन पर पांच साल तक सब्सिडी-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

चीन से आयातित रसायन पर पांच साल तक सब्सिडी-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 07:11 PM IST, Published Date : June 21, 2024/7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने घरेलू कंपनियों की सुरक्षा के लिए कीटनाशकों में इस्तेमाल होने वाले चीन के रसायन पर प्रतिपूरक शुल्क यानी सब्सिडी-रोधी शुल्क को और पांच साल तक जारी रखने की सिफारिश की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने एक अधिसूचना में कहा कि इस मामले में ‘एट्राजीन टेक्निकल’ के आयात पर मौजूदा शुल्क को जारी रखने और उसमें संशोधन की जरूरत है।

डीजीटीआर ने कहा, ”प्राधिकरण पांच साल के लिए निश्चित शुल्क जारी रखने की सिफारिश करना उचित और आवश्यक मानता है।”

निदेशालय ने उत्पाद पर 11.94 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की सिफारिश की है। इस शुल्क को लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय लेता है।

डीजीटीआर ने अपनी जांच में कहा कि मौजूदा शुल्कों ने घरेलू उद्योग को अपनी क्षमता का विस्तार करने में मदद की है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)