कैग कार्यालय में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन |

कैग कार्यालय में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कैग कार्यालय में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 12:34 PM IST, Published Date : June 23, 2024/12:34 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अनुबंध पर काम करने वाले करीब 350 कर्मचारियों ने यहां कैग कार्यालय के ‘ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित तीन दिन के स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया।

यह स्वास्थ्य शिविर ‘स्वास्थ्य-2024’ का दूसरा चरण था।

पहला चरण अप्रैल में आयोजित किया गया था, और इसमें लगभग 400 कर्मचारी शामिल हुए थे।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने बयान में कहा, ‘‘यह कैग जी सी मुर्मू की पत्नी स्मिता मुर्मू के मार्गदर्शन में एक अनूठी कल्याणकारी पहल है।’’

स्वास्थ्य-2024 के दूसरे चरण में 350 शेष कर्मचारियों को शामिल किया गया। इसका आयोजन 20 से 22 जून तक किया गया।

बयान में कहा गया है कि इस व्यापक स्वास्थ्य शिविर का प्राथमिक उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य जांच करना था, बल्कि कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना भी था।

बयान में कहा गया, ‘‘शिविर के दौरान एम्स अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा व्यापक चिकित्सा सेवाओं की पेशकश की गई। ईएनटी, नेत्र विज्ञान, त्वचा विज्ञान और सामान्य चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कर्मचारियों की जांच की।’’

प्रत्येक प्रतिभागी को उसके नाम, चिकित्सा इतिहास, फोटो और दवा के साथ एक स्वास्थ्य कार्ड दिया गया, जो भविष्य में भी उनके लिए उपयोगी रहेगा।

शनिवार को आयोजित समापन समारोह में एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी शामिल हुए।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)