हिमाचल सरकार ने सेब उत्पादकों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए |

हिमाचल सरकार ने सेब उत्पादकों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए

हिमाचल सरकार ने सेब उत्पादकों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 07:18 PM IST, Published Date : June 16, 2024/7:18 pm IST

शिमला, 16 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने सेब उत्पादकों की देनदारियों को चुकाने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने शिमला जिले के नारकंडा में कहा कि इस राशि में पिछली सरकार का बकाया 90 करोड़ रुपया शामिल है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कृषि और बागवानी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सेब कीटनाशकों, उर्वरकों और अन्य उत्पादों पर सब्सिडी रोक दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस बहाल कर दिया।

सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक वृद्धि की है, जिससे समर्थन मूल्य बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोपवे स्थापित करने की संभावना तलाश रही है और हाटू मंदिर सड़क को चौड़ा करने की भी योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)