हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली आपूर्ति मिलनी शुरू |

हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली आपूर्ति मिलनी शुरू

हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली आपूर्ति मिलनी शुरू

:   Modified Date:  July 11, 2024 / 06:10 PM IST, Published Date : July 11, 2024/6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है।

इस नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक की परिचालन वाली व्यावसायिक इकाइयों के लिए किया जा रहा है।

वेदांता समूह की कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस पर हिंदुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण के पहले चरण की शुरुआत की घोषणा की है।’’

हिंदुस्तान जिंक ने कहा, उसने 450 मेगावाट बिजली की चौबीसों घंटे आपूर्ति के लिए सेरेंटिका के साथ समझौता किया है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘ यह परियोजना न केवल पारंपरिक ईंधन पर हमारी निर्भरता को कम करेगी और हमारे समग्र पर्यावरणीय प्रभाव को न्यूनतम करेगी, बल्कि हमारे परिचालन को कार्बन मुक्त करने की दिशा में हमारे बदलाव को भी बल देगी जिससे पूर्णतः सतत भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।’’

सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी ने कहा, ‘‘ बीकानेर में चरण-1 (सौर) का सफल तथा निर्धारित समय से पहले शुरू होना भारत के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने के लिए सेरेंटिका की प्रतिबद्धता की मिसाल है।’’

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है।

सेरेंटिका सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण और संतुलन समाधानों के संयोजन के जरिये अक्षय ऊर्जा प्रदान करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)