बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा |

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 06:00 PM IST, Published Date : June 12, 2024/6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच बुधवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बढ़कर 429.32 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके सर्वकालिक उच्चस्तर 77,079.04 अंक से केवल 28.51 अंक दूर है।

इस तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,29,32,991.65 करोड़ रुपये (5.14 लाख करोड़ डॉलर) हो गया। यह बाजार पूंजीकरण का अब तक का उच्चतम स्तर है।

हालांकि, पिछले कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था लेकिन बुधवार को उसमें तेजी का रुख देखा गया।

बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 1.07 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि स्मॉलकैप में 1.06 प्रतिशत की तेजी रही।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)