Minister Brijmohan Agrawal resigned : बृजमोहन अग्रवाल ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, कैबिनेट बैठक के बाद ​सीएम को सौंपा त्यागपत्र |

Minister Brijmohan Agrawal resigned : बृजमोहन अग्रवाल ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, कैबिनेट बैठक के बाद ​सीएम को सौंपा त्यागपत्र

Minister Brijmohan Agrawal resigned: बृजमोहन अग्रवाल ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, कैबिनेट बैठक के बाद ​सीएम को सौंपा त्यागपत्र

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2024 / 05:48 PM IST, Published Date : June 19, 2024/5:32 pm IST

Minister Brijmohan Agrawal resigned: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता और हाल ही में रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल आज प्रदेश के शिक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बता दें कि आठ बार रायपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा था। इस दौरान उनके साथ अनेक विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी शामिल रहे हैं।

 

त्यागपत्र देने के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, मेरे लिए यह एक भावुक क्षण है और मैंने बड़े भावुक मन से इस्तीफा दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे देश के सदन में सांसद के रूप में भेजा है। सांसद बनने के बाद विधानसभा से मैंने इस्तीफा दिया है। मैं मेरे समर्थकों को कहना चाहता हूं कि, मैं पहले की तरह आपका मोहन बना रहूंगा और आपकी सेवा करता रहूंगा।

इस दौरान केंद्र में मंत्री नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि, मुझे कोई मलाल नहीं है और मुझे मेरी पार्टी ने लगातार विभिन्न पदों पर जनता की सेवा करने क़ा अवसर दिया है। वहीं मंत्री पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि, ये मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है। वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया था। उसके इस न्यौते का जवाब देते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, वे अपना ऑफर और सम्मान अपने पास रखें। उन्हे इसकी जरूरत नहीं है।

Minister Brijmohan Agrawal resigned, Brijmohan Agrawal resigned from the post of minister, submitted his resignation to the CM , cabinet meeting

read more: आपत्तिजनक अंश हटाने के बाद फिल्म ‘हमारे बारह’ को उच्च न्यायालय ने प्रदर्शन की मंजूरी दी

read more: केरल विधानसभा ने कुवैत अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp