Rakshabandhan 2021 : 474 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा ये महासंयोग, जानिए इसके मायने
Rakshabandhan 2021 : हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है।
रायपुर। भाई-बहन के प्यार और दुलार का प्रतीक राखी का त्योहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। वहीं सालों बाद रक्षा बंधन पर महासंयोग बन रहा है। ज्योतिषियों की माने तो इसके कई मायने है।
Read More News: खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, प्रशासनिक लापरवाही बड़ी वजह
सुख-समृद्धि की करती है कामना
राखी पर बहनें अपने भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधती हैं जिसे रक्षाबंधन कहा जाता हैं। राखी के दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर और आरती करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। बहन राखी बांधकर भाई के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और भाई से सदैव किसी भी परेशानी में रक्षा करने का वचन लेती हैं।
Read More News: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा
474 साल बाद बन रहा महासंयोग
इस बार भद्रारहित में राखी का पर्व मनाया जा रहा। अच्छे मुहूर्त और भद्रारहित काल में भाई की कलाई में राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। ज्योतिषियों की भी मानें तो पर इस बार 474 साल बाद महासंयोग बन रहा है। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन भद्रा मुक्त रहेगा। इसलिए आज बहने किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।
Read More News: अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को लेकर फिर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Facebook



