प्रदेश में नहीं होगी शराबबंदी, कांग्रेस विधायक पांडेय के सवाल पर मुख्यमंत्री सोरेन ने दिया जवाब |

प्रदेश में नहीं होगी शराबबंदी, कांग्रेस विधायक पांडेय के सवाल पर मुख्यमंत्री सोरेन ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि राज्य में शराब पर पाबंदी लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।, No plan to ban liquor in Jharkhand: CM

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : March 1, 2022/1:02 am IST

रांची। No plan to ban liquor in Jharkhand: CM  : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में शराब पर पाबंदी लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक और आरक्षक किए गए इधर से उधर, आयुक्त ने जारी किया आदेश

झारखंड विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के राज्य में शराबबंदी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार शराबबंदी लागू नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:  प्रेमी ने की प्रेमिका के घर चोरी, एक साथ जा रहे थे अजमेर, बीच में प्रेमिका को छोड़कर आया वापस, फिर किया हाथ साफ

No plan to ban liquor in Jharkhand: CM  : पांडेय ने कहा था कि बिहार की भांति झारखंड में भी शराबबंदी लागू होने से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भारी कमी आयेगी लेकिन मुख्यमंत्री ने इससे साफ इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शराबबंदी लागू करने का फिलहाल सरकार का कोई विचार नहीं है।’’ इससे पूर्व दीपिका पांडेय सिंह ने शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि शराब के कारण घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है और महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र