Old notes of 500 and 1000 can still be changed, time is only 3 days

अगर आपके पास भी है 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट तो जल्दी बदलवाएं, केवल 3 दिन का है समय? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई

Old notes of 500 and 1000 can still be changed, time is only 3 days

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 27, 2022/2:42 pm IST

नई दिल्लीः Old notes of 500 and 1000  सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा है कि अगर आपके पास अभी भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं तो आप उनको फरवरी महीने के आखिर में वापस कर सकते हैं।

Read more : Ukraine Army: देश की ‘सबसे खूबसूरत महिला’ ने उठाई बंदूक, कहा- जो बॉर्डर में घुसेगा, मारा जाएगा! 

Old notes of 500 and 1000  वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश के अनुसार जो लोग किसी कारण से 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में जमा नहीं कर पाए है तो उन्हें अब रिजर्व बैंक जाने की जरुरत नही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों को तीन दिन के भीतर पुराने नोटों को जमा करने के निर्देश दिए है। मैसेज में लिखा है कि इससे संबंधित कोई इनक्वायरी नहीं होगी और न ही कोई डिटेल मांगा जाएगा।

Read more : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी डिटेल 

भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने जब इस वायरल मैसेज को ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह के मैसेज को भेजकर खुद को शर्मिंदा न करें।

Read more : World Cup के अभ्यास मैच में टीम इंडिया की दो रन से जीत, SA के खिलाफ हरमनप्रीत ने जड़ा शानदार शतक

आप भी इस तरह की मैसेज की कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं।