PM Modi Tweet: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- 'मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं' |

PM Modi Tweet: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- ‘मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं’

PM Modi Tweet: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- 'मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं'

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 09:41 AM IST, Published Date : May 16, 2024/9:35 am IST

दिल्ली।PM Modi Tweet: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हुए हमले को लेकर दुनियाभर के नेताओं ने इसकी निंदा की और जल्द ही पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं इस पर पीएम मोदी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा। मैं इस कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

Read More: Tamil Nadu Road Accident: लॉरी से टकराई अनियंत्रित बस, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

PM Modi Tweet: बता दें कि बीते दिनों बुधवार 15 मई को एक हमलावर ने प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी। हमलावर ने फिको पर चार गोलियां चलाईं, जो सीधे फिको के पेट में जा लगी। हमले में रॉबर्ट फिको गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कथित शूटर को मौके पर गिरफ्तार किया गया और इलाके को खाली करा लिया गया। वहीं हमलाव से पूछ-ताछ की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो