beltara assembly election 2023 - बेलतरा एग्जिट पोल, बेलतरा चुनाव समाचार, रिजल्ट, बेलतरा विधानसभा चुनाव की ताजा खबर : Beltara Exit Poll, Beltara Election News, Result, Latest News of Beltara Assembly Election
 BELTARA
Chhattisgarh
Region : BELTARA
District : BILASPUR
State : Chhattisgarh
Total Electors : N/A
MLA : N/A

बेलतारा विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले की एक प्रमुख सीट है. यह बिलासपुर लोकसभा सीट का एक हिस्सा है. इश विधानसभा सीट से कुल 2,38,006 वोटर्स है, जिनमें 1,20,751 पुरुष और 1,17,255 महिला मतदाता शामिल हैं. वर्तमान में, इस क्षेत्र के विधायक भारतीय जनता पार्टी के रजनीश सिंह हैं.

इस क्षेत्र में समान्यतया पार्टी के आधार पर वोटिंग होती है. सीट पर अधिकांशतः ब्राह्मण प्रत्याशियों का कब्जा रहा है. 2018 में इसी क्षेत्र ने अपनी परम्परा को तोड़ते हुए गैर-ब्राह्मण उम्मीदवार रजनीश सिंह को जीत का मौका दिया.

बेलतरा विधानसभा सीट बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक है. पिछले 15 सालों से यहां भाजपा का कब्जा है.

इस क्षेत्र का मानचित्र देखा जाए तो यह बिलासपुर के मध्य में स्थित है. यह वन क्षेत्रों से घिरा हुआ क्षेत्र है. हालांकि शहरी क्षेत्र की तरह संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा शहरी क्षेत्र में भी आता है.

विधानसभा क्षेत्र में आयोजित खेलकूद की गतिविधियों में भी वृद्धि हुई है, जिसने क्षेत्रीय खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हुई है जिसमें हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती जैसी घटनाएं शामिल हैं.

बेलतरा विधानसभा सीट भाजपा के अन्य प्रत्याशी भी टिकट की मांग कर रहे हैं. इनमें बिलासपुर शहर के मेयर रामशरण यादव भी शामिल हैं, जो स्वर्गीय बीआर यादव के निकट संबंधी माने जाते हैं.  उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और जनसंपर्क के माध्यम से अपने लिए वोट बैंक तैयार किए हैं.

Chhattisgarh Elections 2024

Chhattisgarh Election Results 2018

Chhattisgarh Exit Poll 2018: jan ki baat

Chhattisgarh Exit Poll 2018: Today’s Chanakya

Chhattisgarh Exit Poll 2018: NewsX-Neta

Chhattisgarh Exit Poll 2018: News 24-PACE

Chhattisgarh Exit Poll 2018: Axis My India

Chhattisgarh Exit Poll 2018: C-Voter

Chhattisgarh Exit Poll 2018: ABP-CSDS