7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : DA, TA ही नहीं हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए भी सरकार ने खोला खजाना, इतनी मिलेगी सैलरी की भर जाएगा आपका अकाउंट | 7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : Not only DA, TA but also government opened treasury for house building advance Your account will be filled with so much salary

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : DA, TA ही नहीं हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए भी सरकार ने खोला खजाना, इतनी मिलेगी सैलरी की भर जाएगा आपका अकाउंट

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : DA, TA ही नहीं हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए भी सरकार ने खोला खजाना, इतनी मिलेगी सैलरी की भर जाएगा आपका अकाउंट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 4, 2021/1:19 pm IST

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। हालांकि  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसके लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।  महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR)जुड़ने के बाद सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। 

यह भी पढ़ें- महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का बड़ा आरोप, कहा- काम करने नहीं दे …

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इससे देश के करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इन घोषणाओं में सबसे ज्यादा इंतजार महंगाई भत्ता यानी डीए, महंगाई राहत यानी डीआर का था।

केंद्र सरकार ने आपने रिटायर कर्ममचारियों के लिए भी कई घोषणाएं की है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब 6 महीने यानि 180 दिनों तक अपने टीए (TA) का विवरण देना होगा। गौरतलब है कि पहले यह समय सीमा 60 दिनों की थी। यह नया नियम 15 जून से लागू हुआ है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, DA में…

वहीं केंद्र सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस यानी एचबीए को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जुलाई 2020 में केंद्र सरकार ने एचबीए के ब्याज दर को बढ़ाया था। ये बढ़ी हुईं दरें 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगी। अगर आप भी अपना घर बनाना चाह रहे हैं तो केंद्र सरकार के कर्मचारी 31 मार्च, 2022 तक हाउस बिल्डिंग एडवांस ले सकते हैं।

हाउस बिल्डिंग एडवांस की सुविधा
कर्मचारियों और 5 साल तक लगातार नौकरी कर चुके अस्थाई कर्मचारियों को मकान खरीदने के लिए लोन के रूप में एडवांस रकम मिलती है। हाउस बिल्डिंग एडवांस की सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दी जाती है। HBA के तहत कर्मचारी अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए एडवांस ले सकते हैं। HBA के तहत नए घर या फ्लैट की खरीदारी के लिए भी एडवांस मिलता है, इस एडवांस का इस्तेमाल हाउसिंग लोन के डाउन पेमेंट के रूप में किया जा सकता है।

बता दें कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय हाउसिंग- III ने इस संबंध में ऑफिस मेमोरेंडम  जारी किया और कहा, हाउस बिल्डिंग एडवांस -2017 के संबंध में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर 7.90 फीसदी होगी। यह 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2022 यानी 18 महीने के लिए होगी।

एडवांस ले सकते हैं इतनी रकम
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों और HBA नियमों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारी नए घर बनाने या नया घर-फ्लैट खरीदने के लिए 34 महीने के मूल वेतन, मैक्सीमम 25 लाख रु या घर की कीमत या फिर एडवांस चुकाने की क्षमता में से जो भी कम हो उतनी रकम एडवांस ले सकते हैं। एडवांस ली गई रकम प्रिंसिपल अमाउंट के तौर पर 180 महीने तक वसूली जाएगी। बाकी 5 साल में यह ब्याज के तौर पर ईएमआई में वसूली जाएगी

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने पर रमन सिंह बोले- तकनीक…


कर्योमचारियों को बढ़ा हुआ  DA, DR मिलेगा
 

JCM के नेशनल काउंसिल के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की महंगाई राहत की बहाली में थोड़ा वक्त और लग सकता है।   कैबिनेट सचिव की अगुवाई में वित्त मंत्रालय और DoPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के साथ हुई बैठक में ये तय किया गया कि DA, DR की बहाली सितंबर 2021 से की जाएगी। 

Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो

 32 प्रतिशत हो जाएगा DA 

 सातवें वेतन आयोग के DA की गणना  के मुताबिक जनवरी 2021 से बकाया DA कम से कम 4 फीसदी हो सकता है। इसके बाद जुलाई 2021 का DA 3 या 4 फीसदी हो सकता है।  DA, DR की बहाली के बाद  मौजूदा DA 17 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत या फिर 32 प्रतिशत हो जाएगा। जनवरी 2020 में DA 4 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि जून में महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत  बढ़ा था।  
जनवरी 2020 4 प्रतिशत
जून 2020 3 प्रतिशत
जनवरी 2021 4 प्रतिशत (अनुमानित)
जून 2021 3 या 4 प्रतिशत (अनुमानित)

सितंबर में बहाली के बाद कुल DA = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4%
= 31% या 32%

Read More News: सेवानिवृत्त IAS डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति, इलेक्ट्रॉनिक व IT विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किए गए
      
तीन महीने का बकाया DA  भी सितंबर की सैलरी में आएगा

DA की तीनों किस्तों (जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021) के एरियर की  बात की जाए तो इसका भी सितंबर मे इसका पेमेंट हो सकता है।  सरकार जुलाई 2021 और अगस्त 2021 के एरियर भी सितंबर की सैलरी में देगी। केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा।

read more: बड़ी खबर : एक जुलाई से महंगा हो जाएगा अमूल दूध, अब इतने रुपए में मिलेगा दूध …देखिए नई दरें

देश के करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सबसे बड़ी गुड न्यूज सामने आई है, सरकार उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness relief) में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA और DR में बढ़ोतरी का पैसा उनकी जुलाई की सैलरी में नहीं मिल पाएगा। इसके लिए उन्हें सितंबर की सैलरी का इंतजार करना होगा।

नेशनल काउंसिल (Staff side) ने इस बारे में एक पत्र भी जारी किया है, ये चिट्ठी JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा के ऑफिस की ओर से जारी किया गया है। इस पत्र के मुताबिक कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून 2021 की बैठक काफी पॉजिटिव रही, बैठक के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए गए है। महंगाई भत्ते को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। डीए पर फैसला पिछले 18 महीने से पेंडिंग था, सरकार जुलाई से DA को बहाल करेगी, हालांकि आखिरी तीन किस्तों का भुगतान जुलाई में होने की संभावना नहीं है।

read more: Mazagon Dock Recruitment 2021 : इस जगह 1388 पदों पर निकली भर्ती, 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिव ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए डीए और महंगाई राहत (डीआर) पर से सस्पेंशन हटाने पर सहमति व्यक्त की है, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 की पिछली तीन किस्तें एक साथ मिलने की संभावना है, तीनों किस्तें सितंबर में आने की उम्मीद है। इस बीच, जून 2021 के लिए महंगाई भत्ता, जिस पर डेटा जुलाई 2021 में जारी किया जाएगा, इसको भी शामिल किया जाएगा। जो कुल भुगतान किया जाएगा उसमें जून 2021 के डीए के साथ डीए की पिछली तीन किस्तें शामिल होंगी। सरकार सितंबर के वेतन के साथ जुलाई और अगस्त 2021 महीने का एरियर भी देगी। 

read more: सब इंस्पेक्टर को SUV से कुचलने वाला युवक गिरफ्तार, MP पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का भतीजा है आरोपी

da and dr da and dr in seo da and drag racing da and dr meaning da and dr meaning in hindi da and dr latest news da and dr news da and dr checker da and dr meaning in tamil
da and dr allowancdearness allowance dearness allowance july 2021 dearness definition dearness dearnessie dearness gardens dearness meaning dearness allowance meaning
dearness allowance in india dearness home london ontario7th pay commission latest news 7th pay commission latest news today 2021 7th pay commission latest news for pensioners toda 7th pay commission latest news for pensioners toda 7th pay commission latest news today 2021 in hindi 7th pay commission latest news in hindi 7th pay commission latest news for defence pension 7th pay commission latest news in tamil 7th pay commission latest news today 2021 central 7th pay commission latest news in telugu 7th pay commission latest news for pensioners 7th pay commission latest news in hindi 7th pay commission latest news today 7th pay commission latest news on allowances 7th pay commission latest news pay scale 7th pay commission latest news retirement age 7th pay commission latest news indian army 7th pay commission latest news odisha govt 7th pay commission latest news 2019 7th pay commission latest news in tamil 7th pay commission latest news today 7th pay commission latest news today live 7th pay commission latest news in west bengal 7th pay commission latest news punjab 7th pay commission latest news for ex servicemen p 7th pay commission latest news today 2021 7th pay commission latest news may 2021 7th pay commission latest news today live 2021 7th pay commission latest news 2021 7th pay commission latest news telugu 7th pay commission latest news today in tamil 7th pay commission latest news today aaj tak 7th pay commission latest news today zee news 7th pay commission latest news for army pensioners