पति का अवैध संबंध बताकर महिलाओं को गुमराह करती भूत-बाधा भगाने वाली, ठिकाने पर पहुंची पुलिस की टीम तो करने लगी ऐसी हरकतें | A ghost murderer who misleads women by revealing her husband's illicit relationship

पति का अवैध संबंध बताकर महिलाओं को गुमराह करती भूत-बाधा भगाने वाली, ठिकाने पर पहुंची पुलिस की टीम तो करने लगी ऐसी हरकतें

पति का अवैध संबंध बताकर महिलाओं को गुमराह करती भूत-बाधा भगाने वाली, ठिकाने पर पहुंची पुलिस की टीम तो करने लगी ऐसी हरकतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 8, 2021/6:21 pm IST

सिंगरौली: कहते हैं कि पुलिस को देखकर अच्छे-अच्छों के भूत भाग जाते हैं, लेकिन सिंगरौली में तो उल्टा ही हो गया। यहां तो पुलिस को देखकर कई लोगों के सिर पर भूत सवार हो गए। हालांकि बाद में भूतों की पुलिस के आगे एक नहीं चली और मामला थाने पहुंचकर शांत हुआ। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।

Read More: दिल्ली तक पहुंची अजय चंद्राकर की फटकार की गूंज, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को भेजी गई वीडियो और पेपर कटिंग

अजीब हरकत करती इन महिलाओं पर दरअसल अंधविश्वास का भूत सवार है। तस्वीरें सिंगरौली जिले के मोरवा के काठास गांव की है, जहां यूपी के सोनभद्र से आई पानमती नाम की एक महिला ने दावा किया कि वो महिलाओं पर भूत-प्रेत की बाधा दूर करेगी। इसके बाद सैंकड़ों महिलाएं उसके पास पहुंच गई और फिर शुरू हुआ अंधविश्वास का खेल। इस खेल में पानमती ने महिलाओं को उनके पति के अवैध संबंध होने का दावा किया, जिससे उनके घरों में कलह शुरू हो गया। ये बात पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस दलबल के साथ यहां आई। लेकिन पुलिस को देखते ही महिलाओं ने अजीब हरकतें करनी शुरू कर दी, लेकिन अंधविश्वास का ये खेल ज्यादा देर नहीं चल सका।

Read More: सतह पर आई अहम की लड़ाई! क्या बिखरी एकता कराएगी भाजपा की सत्ता में वापसी?

पुलिस भूत-प्रेत बाधा दूर करने का दावा करने वाली महिला को थाने ले आई और अंधविश्वास के इस खेल को खत्म किया। IBC24 भी अपील करता है कि किसी तरह के अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़ें और जागरूक बनकर अंधविश्वास के नाम पर ठगने वाले लोगों से बचें।

Read More: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्षद दावेदारों को दिलाई कुरान की शपथ, कहा- टिकट किसी को भी मिले…

 

 
Flowers