बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरु किया सघन प्रचार, कहा- भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल गांधी | BJP state president inaugurated in his parliamentary field Said - Rahul Gandhi wants to win election by spreading illusion

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरु किया सघन प्रचार, कहा- भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल गांधी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरु किया सघन प्रचार, कहा- भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल गांधी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : March 28, 2019/4:06 pm IST

जबलपुर । लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने चुनाव प्रचार के मकसद से संसदीय क्षेत्र का सघन दौरा शुरु कर दिया है। गुरुवार को जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से भी चर्चा की। राकेश सिंह ने कहा कि भले कांग्रेस जबलपुर सीट से प्रत्याशी चुनने में वक्त ले रही है या प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है लेकिन लोकसभा चुनाव में चौथी बार उनकी ही जीत होगी क्योंकि जनता सिर्फ और सिर्फ भाजपा सांसदों को जिताकर, नरेन्द्र मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें-रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के अस्पताल में पुलिस की दबिश,…

राकेश सिंह ने दावा किया कि भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ही बीजेपी की जीत तय हो गई है। राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता दिग्विजय सिंह को बखूबी जानती है और ऊपर से भोपाल संसदीय क्षेत्र का वोटर राजनैतिक रुप से जागरुक है जो दिल्ली की तरफ देखकर भाजपा प्रत्याशी को ही चुनाव जिताएगा।

ये भी पढ़ें- किसानों की सूची नरोत्तम मिश्रा को देने का दांव कांग्रेस पर पड़ सकता …

राकेश सिंह ने कांग्रेस की न्यूनतय आय गारंटी योजना को पार्टी का चुनावी हथकंडा बताया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास देश को चलाने का कोई रोडमैप नहीं है लिहाजा कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है।

 
Flowers