मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, सीएम शिवराज ने शीर्ष नेतृत्व के साथ किया मंथन, सिंधिया समर्थक विधायकों पर माथापच्ची जारी | Cabinet expansion exercise continues in Madhya Pradesh CM Shivraj churned with top leadership

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, सीएम शिवराज ने शीर्ष नेतृत्व के साथ किया मंथन, सिंधिया समर्थक विधायकों पर माथापच्ची जारी

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, सीएम शिवराज ने शीर्ष नेतृत्व के साथ किया मंथन, सिंधिया समर्थक विधायकों पर माथापच्ची जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 29, 2020/2:12 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद जारी है। मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम फैसले को लेकर चर्चा जारी है। दिल्ली में CM शिवराज सिंह ने आला नेताओं से चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CM शिवराज ने मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें- शादी से एक दिन पहले युवक के मोबाइल पर आई होने वाली दुल्हन की न्यूड …

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी इस दौरान मौजूद रहे। सूत्रों से ये भी पता चला है कि सीएम शिवराज ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कल सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले थे। तोमर के साथ संभावित नामों को लेकर भी चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें- आज इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता…

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश स्तर पर CM और बीजेपी संगठन ने 27 नामों की लिस्ट बनाई है। इसमें 8 सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक शामिल हैं। इमरती देवी, बिसाहूलाल सिंह, रणवीर सिंह जाटव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभु राम चौधरी, एन्दल सिंह कंसाना और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के नाम हैं।

ये भी पढ़ें- लोक निर्माण मंत्री के आवास में घुसा बारिश का पानी, पहली ही बरसात मे…

वहीं बीजेपी के 19 विधायक भी सूची में हैं। जिसमें गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह समेत कई पूर्व मंत्री के नाम शामिल हैं। अरविंद सिंह भदोरिया, संजय पाठक और मोहन यादव का भी मंत्री बनना भी तय माना जा रहा है। हालांकि बीजेपी हाईकमान ही सूची पर आखिरी मुहर लगाएगा। संभावना है कि 30 जून को मंत्रियों की शपथ हो सकती है। इधर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्रिमंडल में मंडला जिले के प्रतिनिधित्व की भी मांग की है।

 
Flowers