बस्तर लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे और अन्य सीटों पर 3 बजे तक ही होगा मतदान | CG Election Commission Decided timing for voting in Bastar loksabha Seat

बस्तर लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे और अन्य सीटों पर 3 बजे तक ही होगा मतदान

बस्तर लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे और अन्य सीटों पर 3 बजे तक ही होगा मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 4, 2019/4:48 pm IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता पूरजोर कोशिश कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं, इस लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 4 अन्य विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान संपन्न होगा।

Read More: प्रियदर्शिनी तय करेगी चुनाव लड़ना है या नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद की सीट का फैसला भी हाईकमान पर छोड़ा

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की एक सीट पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान होगा। तीन सीटों पर 18 अप्रैल यानी दूसरे चरण में मतदान होगा और 23 अप्रैल को बाकी सात सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

Read More: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को 22 उम्मीदवारों ने दखिल किया नामांकन

आपके राज्य में और आपकी लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, जानें…

लोकसभा सीट चुनाव की तारीख
सरगुजा (ST) 23 अप्रैल
रायगढ़ (ST) 23 अप्रैल
जांजगीर (SC) 23 अप्रैल
कोरबा 23 अप्रैल
बिलासपुर 23 अप्रैल
राजनांदगांव 18 अप्रैल
दुर्ग 23 अप्रैल
रायपुर 23 अप्रैल
महासमुंद 18 अप्रैल
बस्तर (ST) 11 अप्रैल
कांकेर (ST) 18 अप्रैल

 
Flowers