प्रदेशवासियों के भले के लिए CM भूपेश बघेल ने खाए चाबुक, चेहरे पर नहीं आने दिए पीड़ा के भाव | CM Bhupesh Baghel continues to bear the brunt of the well for the good of the people of the state Expressions of pain were not allowed on the face

प्रदेशवासियों के भले के लिए CM भूपेश बघेल ने खाए चाबुक, चेहरे पर नहीं आने दिए पीड़ा के भाव

प्रदेशवासियों के भले के लिए CM भूपेश बघेल ने खाए चाबुक, चेहरे पर नहीं आने दिए पीड़ा के भाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 15, 2020/6:27 am IST

रायपुर। हमेशा की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स, ..

हर बार गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे, उनके निधन के कारण इस साल यह परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। इस बात का दुख है कि इस बार भरोसा ठाकुर हमारे बीच नहीं हैं। खुशी इस बात की है कि उनके सुपुत्र बीरेंद्र, उनका परिवार और जजंगिरी के ग्रामीण इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दीवाली कोरोना काल में आई है। हमेशा मास्क पहने रहे, हाथ साबुन से धोएं तथा फिजिकल दूरी का पालन करें।

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आगजनी, दमकल की चार गाड़ियां मौ…

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

 
Flowers