'अरपा महोत्सव' के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को देंगे 20 करोड़ से अधिक की सौगात | CM Bhupesh Baghel will join the closing ceremony of 'Arpa Festival'

‘अरपा महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को देंगे 20 करोड़ से अधिक की सौगात

'अरपा महोत्सव' के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को देंगे 20 करोड़ से अधिक की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 9, 2021/12:54 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 फरवरी को अरपा महोत्सव के समापन समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के पेण्ड्रा में 20 करोड़ 63 लाख रुपए के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे पेण्ड्रा पहुंचेंगे और वहां मल्टीपरपज स्कूल मैदान में दोपहर 12.55 बजे से आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत

मुख्यमंत्री बघेल पेण्ड्रा में आयोजित आमसभा में लगभग 2 करोड़ 48 लाख भदौरा से धनगवां मार्ग के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जिन नए स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास करेंगे, उनमें विधानसभा क्षेत्र मरवाही में 4 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत वाली डोंगरिया, सपनी पेण्ड्रा रोड 10 किलोमीटर का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार बसंतपुर आमाडांड रोड से जमुड़ीखुर्द बकुलीपारा व्हाया बगेसरपारा मुरमुर रोड 10 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 78 लाख रुपए, एसएच-22 पेण्ड्रा से बारीउमरांव व्हाया झाबर 8 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 96 लाख रुपए, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कुम्हारी एवं कोड़गार के लिए 13 लाख 81 हजार रुपए के कार्य शामिल है।

Read More: सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, लगातार पांच दिनों तक गिरावट के बाद इतने बढ़े दाम

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोटा में धनगांव से बरपारा सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 67 लाख रुपए, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल भर्रापारा पेण्ड्रा के लिए 59 लाख रुपए, पशु प्रजनन क्षेत्र पकरिया में सीसी रोड 20 लाख रुपए, पाईप लाइन पानी टंकी और पंप हाउस के लिए 11 लाख 54 हजार रुपए, पकरिया में ही बासिनपाट के स्टाप डेम में रिटेनिंग वाल के उन्नयन के लिए 9 लाख 74 हजार रुपए, चारादाना शेड निर्माण के लिए 9 लाख रुपए, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला के उन्नयन के लिए 8 लाख 14 हजार के कार्य शामिल है।

Read More: झोलाछाप डॉक्टर और शिक्षक ने लूट ली युवती की आबरू, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 50 हजार रुपए

 

 
Flowers