सीएम शिवराज बोले- स्थिति विकट है ऑक्सीजन चुनौती है, मदद के लिए केंद्र सरकार से किया है अनुरोध, दमोह की जनता से मांगा माफी | CM Shivraj singh said - The situation is in a serious oxygen challenge .. has requested the Railway Minister

सीएम शिवराज बोले- स्थिति विकट है ऑक्सीजन चुनौती है, मदद के लिए केंद्र सरकार से किया है अनुरोध, दमोह की जनता से मांगा माफी

सीएम शिवराज बोले- स्थिति विकट है ऑक्सीजन चुनौती है, मदद के लिए केंद्र सरकार से किया है अनुरोध, दमोह की जनता से मांगा माफी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 14, 2021/7:11 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड पर बने स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। CM ने आज ‘अशोक’ का पौधा लगाया। पौधारोपण के बाद सीएम शिवराज ने बाबा साहेब आंबेडकर को याद कर उन्हें नमन किया।

Read More News: सच है इंसानियत का कोई धर्म नहीं! मुस्लिम युवकों ने किया 60 से अधिक हिंदुओं का अंतिम संस्कार, कोरोना से हुई थी मौत

सीएम शिवराज ने कहा कि आज भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिन है। हमारा सौभाग्य है उनका जन्म मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। हम हर साल महू जाते है लेकिन संक्रमण के चलते इस बार नहीं गए। उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

Read More News: कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद मिलेगी सं​विदा नियुक्ति, आदेश जारी

दमोह की जनता से मांगा माफी

मुख्यमंत्री शिवराज आज दमोह में चुनावी दौरा करने वाले थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा दमोह में चुनावी रोड शो था। लेकिन मुझे कोरोना संक्रमण के लिए आपात व्यवस्था करनी थी, इसलिए नहीं गया। मैं दमोह की जनता से हाथ जोड़कर छमा चाहता हूं। दमोह के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

Read More News: हेल्थ एंड वेलनेस एप्लीकेशन के उपयोग और उन्नयन में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 3 राज्यों में, मिलेगा पुरस्कार

कोरोना की चुनौती पर कही ये बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के चलते सामने आई चुनौतियों को लेकर कहा कि स्थिति विकट है, ऑक्सीजन चुनौती है, आज 280 मिट्रिक टन उपलब्धता है। हमारा आधा समय ऑक्सीजन के टैंकर को ट्रैक करने में लग जाता है। पुलिस बिठाई है केंद्र सरकार सहयोग कर रही है। मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया है। ऑक्सीजन टैंकर को मालगाड़ी पर लादकर भेजने की व्यवस्था की जा सकती है।

Read More News: पब्लिक परेशान…मंत्री कहां व्यस्त…आखिर क्या है सच?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट लगा रहे हैं। 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हमें मिल गई है,जो वातावरन से आक्सीजन खींच लेती है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन प्राइवेट अस्पताल भी हमारे अपने हैं। हम युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 31 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल गए हैं। हेलीकाप्टर की जरूरत हो तो उसका उपयोग करेंगे। सीएम ने अपील करते हुए कहा कि मास्क पर सख्ती करूंगा। मुझे माफ कर देना, मास्क नहीं लगाना सामाजिक अपराध है।

 
Flowers