इंदौर में आज 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 5 पॉजिटिव लोगों की थमी सांसें, 200 पार पहुंचा आंकड़ा | Found 40 new Corona Positive case in Indore

इंदौर में आज 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 5 पॉजिटिव लोगों की थमी सांसें, 200 पार पहुंचा आंकड़ा

इंदौर में आज 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 5 पॉजिटिव लोगों की थमी सांसें, 200 पार पहुंचा आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 8, 2020/3:55 pm IST

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर आज के आंकड़ों का खुलासा किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 5 सक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।

Read More: ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर’ में सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों का होगा पंजीयन

बात पूरे मध्यप्रदेश की करें तो प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 273 हो गई है और मरने वालों की संख्या कुल 23 हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने इंदौर सहित राजधानी भोपाल और उज्जैन में कंप्लीट लॉक डाउन करने का ऐलान किया है।

Read More: सोश​ल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सक्रिय हुआ प्रशासन, गैस एजेंसी, बैंक और सब्जी मंडी का पैदल निरीक्षण के बाद कार्रवाई

 
Flowers