देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 438 नए मामले सामने आए, 6 की मौत, संक्रमितों की संख्या 9,333 | In the last 24 hours, 438 new cases were reported in the country's capital, 6 died, number of infected 9,3333

देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 438 नए मामले सामने आए, 6 की मौत, संक्रमितों की संख्या 9,333

देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 438 नए मामले सामने आए, 6 की मौत, संक्रमितों की संख्या 9,333

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 16, 2020/9:19 am IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें भी हुई हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,333 पहुंच गई है। इसमें 5,278 सक्रिय मामले शामिल हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की ..

बता दें देशभर में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं।

पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत, दो ट्रकों में सवार थे कई दर्…

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है (इसमें 53,035सक्रिय मामले, 30,153ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 2,752मौतें शामिल हैं) केंद्रीय  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मो…

महाराष्ट्र  में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या अब तक 1,140 है, इसमें 862 सक्रिय मामले, 268 ठीक हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।