'सफलता के 30 वर्ष' की ओर अग्रसर 'जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर', कम खर्च में विश्वस्तरीय इलाज और मानव सेवा के लिए समर्पित संस्थान | 'Jabalpur Hospital and Research Center' leading to '30 years of success

‘सफलता के 30 वर्ष’ की ओर अग्रसर ‘जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’, कम खर्च में विश्वस्तरीय इलाज और मानव सेवा के लिए समर्पित संस्थान

'सफलता के 30 वर्ष' की ओर अग्रसर 'जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर', कम खर्च में विश्वस्तरीय इलाज और मानव सेवा के लिए समर्पित संस्थान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 23, 2020/8:41 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल में मानव सेवा और कम खर्च में उम्दा इलाज के संकल्प के साथ शुरु हुआ, जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अपनी सफलता के 3 दशक पूरे करने जा रहा है। जाने-माने मैक्सिलोफेशियल सर्जन, डॉक्टर राजेश धीरावाणी, खुद इस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जिनके निर्देशन में जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ना सिर्फ लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं दे रहा है बल्कि जबलपुर को प्रदेश का नया मेडिकल हब बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। शंकराचार्य महामण्डलेश्वर, स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से जो संकल्प जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने लिया था वो आज करीब 3 दशक बाद भी फलीभूत हो रहा है।

Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- उपचुनाव के बाद बनेगी हमारी सरकार, किसानों के कर्ज होंगे माफ

देश और प्रदेश के जाने माने मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉक्टर राजेश धीरावाणी ने सन् 1991 में महाकौशल के इस मुख्यालय में जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की नींव रखी थी। उस दौर में जब महाकौशल अंचल में बेहतर इलाज की सुविधाएं नहीं थीं तो जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने लोगों को कम खर्च में उम्दा इलाज की सुविधा दी। उपलब्धियों की फेहरिस्त लिए, जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मानव सेवा के मिशन पर लगातार आगे बढ़ता गया और आज ये संस्थान अपनी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए पहचाना जाता है।

Read More News: पूर्व मंत्री ने बीजपी छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिलाई प्राथमिक सदस्यता

जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ राजेश धीरावाणी ने बताया कि ‘हमने मई 1991 में हॉस्पिटल शुरु किया तब छोटे-छोटे नर्सिंग होम थे, मैने यहां प्रेक्टिस शुरु की 1983 में तब से मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की शुरुआत की, कैंसर सर्जरी का तो पूरा हमारे यहां पर सुविधा है’ उन्होंने कहा कि अब मेडिकल साईंस या डेंटल साईंस की कोई भी विधा ऐसी नहीं है कि जो वर्ल्ड के किसी कॉर्नर में हो वो हमारे यहां जबलपुर हॉस्पिटल में नहीं है, जो सुविधा आपको चिकित्सा के क्षेत्र में नागपुर इंदौर,बंबई में मिल रही है या दिल्ली में मिल रही है वही आपको जबलपुर में भी उपलब्ध है’।

Read More News: सस्ता घर खरीदने का अच्छा मौका, LIC ने घटाई ब्याज दरें, इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ

जबलपुर के रसल चौक में स्थित 300 बिस्तर का ये अस्पताल कई सुपर स्पेशिलिटी रखता है, प्रदेश के जाने माने डॉक्टर्स की टीम वाले जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वो तमाम सुविधाएं हैं जो देश दुनिया के किसी भी नामी अस्पताल में हो सकती हैं। अस्पताल में एक्सिडेंट एंड ट्रॉमा केयर, एनस्थीसियोलॉजी, डेंटल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, चर्म रोग, आपातकालीन मेडिसिन, नाक-कान-गले से जुड़ा समस्त इलाज, उदर रोग – मेडिकल एंड सर्जिकल, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, लैपरोस्कोपिक सर्जरी, गुर्दा रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपैडिक्स यानि अस्थि रोग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी यानि जोड़ प्रत्यारोपण, ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनेकॉलॉजी, कैंसर रोग-मेडिकल एंड सर्जरी, नेत्र रोग, शिशु रोग, प्लास्टिक एंड रीकन्सट्रक्टिव सर्जरी, यूरो लॉजी, कैथ लैब, डे केयर – क्रिटिकल केयर, डायलिसिस, डायटेटिक्स, पैथोलॉजी, फीज़ियोथैरेपी, रेडियोलॉजी और राउण्ड द क्लॉक फार्मेसी- कैफेटेरिया- इश्योरेंस टीपीए की सुविधा है।

Read More News: प्रदेश अध्यक्ष सहित ये बड़े नेता नहीं करेंगे पार्टी की बैठकों में शिरकत, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री के आए थे संपर्क में

सफलता के सोपान चढ़ने के बाद भी जेएचआरसी, मेडिकल रिसर्च और उसका फायदा गरीबों तक पहुंचाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। हॉस्पिटल समय समय पर विदेशी यूनिवर्सिटीज़ से कॉलेब्रेशन करके मेडिकल साइंस के आधुनिक कोर्स करवाता है और नॉलेज शेयरिंग के ऐसे कोर्स के दौरान गरीबों को भी जटिल से जटिल रोगों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। अस्पताल का समर्पित स्टाफ इस संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है और इसीलिए यहां आने वाले लोग अस्पताल का माहौल परिवार जैसा ही महसूस करते हैं।

Read More News: इस तारीख के पहले बुलाया जाएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, दो सत्रों के बीच नहीं होना चाहिए 6 महीने से अधिक का गैप

जबलपुर हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर राजेश धीरावाणी कहते हैं कि 3 दशक की ये यात्रा कठिन जरुर रही है लेकिन ये संस्थान अपने अनुभवों को सहेजे हुए मानव सेवा के मिशन पर अभी बहुत आगे जाना चाहता है। मानव सेवा के मिशन पर अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं देते हुए जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अब तक 400 से ज्यादा मुफ्त चिकित्सा शिविर, 1 लाख से ज्यादा सर्जरी और अब तक 25 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज कर चुका है। आज यहां आ चुके मरीजों और अस्पताल प्रबंधन के चेहरों पर संतुष्टि की मुस्कान है और यही, जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सबसे बड़ी पूंजी है।

Read More News: कम्प्यूटर बाबा का बड़ा ऐलान, गली- मोहल्ले घूमकर निकालेंगे ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’

 
Flowers