मारुति स्विफ्ट को बना डाला लेंबोर्गिनी, स्पोर्ट्स कार चलाने का था सपना, अब किया पूरा | Lamborghini made Maruti Swift .. dreamed of driving a sports car

मारुति स्विफ्ट को बना डाला लेंबोर्गिनी, स्पोर्ट्स कार चलाने का था सपना, अब किया पूरा

मारुति स्विफ्ट को बना डाला लेंबोर्गिनी, स्पोर्ट्स कार चलाने का था सपना, अब किया पूरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 20, 2021/4:28 am IST

नई दिल्ली। शौक, के साथ उसे पूरा करने की ललक..हो तो हर काम हो जाता है। इस वाकये नुरूल ने सच साबित कर दिया है। असम के सुदूर जिले करीमगंज से ताल्लुक रखने वाले 31 साल के मोटर मैकेनिक नूरुल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को फेमस इटालियन स्पोर्ट्स कार लेंबोर्गिनी की शक्ल दे दी। जिले के भंगा बाजार इलाके में गैरेज चलाने वाले नुरुल हक ने कहा, ‘इसे विकसित करने में लगभग आठ महीने का समय और 6 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आया है।

पढ़ें- जेपी नड्डा से रमन की होने वाली चर्चा के निकल रहे कई मायने.. मोदी मंत्रिमंडल में जुड़ने वाले नए चेहरों को लेकर भी लगाया जा रहा कयास

नुरुल के मुताबिक  लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसे बनाना इतना महंगा होगा। इंजन और कच्चा माल खरीदने से लेकर इसे फाइनल लुक देने तक, कुल खर्च लगभग ₹6,20,000 था। मुझे पता नहीं है कि ऐसे नकली मॉडल करना कानूनी है या नहीं। मैं पूरे राज्य में कार चलाना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि पुलिस मुझे गिरफ्तार नहीं करेगी और मेरी कार को जब्त नहीं करेगी।’

पढ़ें- कांटा लगा’ गर्ल शेफाली ने बिकिनी पहनकर लगाई पानी म…

उन्होंने कहा कि वह कार बेचने को तैयार हैं, लेकिन केवल उसी को, जो उनकी तरह ही इसे लेकर भावुक हो। उन्होंने कहा, ‘मैं इस कार को बेचने के लिए तैयार हूं, लेकिन इसे खरीदने वाला ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जो इस मॉडल की कीमत को समझे। केवल एक खेल प्रेमी ही मेरे जुनून को समझ सकता है।’ नुरुल अब इसी तरह Ferrari मॉडल भी बनाना चाहते हैं।

पढ़ें- गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान.. तो रखे ध्यान, कोरा…

उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही फेरारी का भी एक मॉडल बनाने की योजना बना रहा हूं, लेकिन ये सब मेरे लेंबोर्गिनी के अनुभव पर निर्भर करता है। अगर स्थानीय प्रशासन मुझे इस कार की सवारी करने की अनुमति देता है, तो मैं इसी तरह और मॉडल बनाऊंगा।’

पढ़ें- अभनपुर रोड पर ट्रक और कार में आमने सामने हुई भिड़ंत,…

बता दें लॉकडाउन के कारण उनका काम बिल्कुल बंद हो गया और वे घर पर बैठने को मजबूर हो गए। तभी उन्होंने अपनी खुद की लेंबोर्गिनी जैसी दिखने वाले गाड़ी बनाने का सोचा और इस पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सेकेंड हैंड स्विफ्ट खरीदने के बाद यूट्यूब वीडियो देखकर लेंबोर्गिनी जैसी दिखने वाले गाड़ी के कुछ हिस्सों को बनान शुरू कर दिया।

 

 
Flowers