छत्तीसगढ़ : कोरोना पर नियंत्रण के लिए 6.29 लाख लोगों को दी गई दवा किट, जिलों में दिखाई दे रहे अच्छे परिणाम | Medication kit given to 6.29 lakh people to control corona Good results visible in districts

छत्तीसगढ़ : कोरोना पर नियंत्रण के लिए 6.29 लाख लोगों को दी गई दवा किट, जिलों में दिखाई दे रहे अच्छे परिणाम

छत्तीसगढ़ : कोरोना पर नियंत्रण के लिए 6.29 लाख लोगों को दी गई दवा किट, जिलों में दिखाई दे रहे अच्छे परिणाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 3, 2021/12:36 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए इसके छह लाख 29 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों की किट वितरित की गई है।

Read More: थाने में कोरोना ब्लास्ट! 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इधर रायपुर में SP ऑफिस में पदस्थ ASI की मौत

विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं।

Read More: चुनाव खत्म होते ही लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगा देश ? कई राज्यों ने की घोषणा

कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले दो लाख 93 हजार 262 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले दो लाख 55 हजार 471 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है। मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न
क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 80 हजार 535 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं।