पीएम मोदी का दीदी पर हमला, कहा- बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में पश्चिम बंगाल मदद करेगा | PM Modi attacked Didi, said - West Bengal will help more than 300 seats in BJP

पीएम मोदी का दीदी पर हमला, कहा- बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में पश्चिम बंगाल मदद करेगा

पीएम मोदी का दीदी पर हमला, कहा- बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में पश्चिम बंगाल मदद करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 15, 2019/11:43 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है, सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी को सभी सर्वे में पूर्ण बहुमत मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के रोड शो को अनुमति नहीं, बीजेपी ने जिला प्रशासन पर लगाया दबाव में काम करने का 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता दीदी की हताशा और बंगाल के लोगों का समर्थन देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल इस बार बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में काफी मदद करेगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Prime Minister Narendra Modi in Basirhat, West Bengal: All the surveys are giving BJP a full majority on its own, but Didi after seeing your frustration and the support from the people of Bengal, I&#39;m saying that Bengal will help us win more than 300 seats. <a href=”https://t.co/Y13OTFShOR”>pic.twitter.com/Y13OTFShOR</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1128620622182014976?ref_src=twsrc%5Etfw”>15 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव का ट्वीट, कहा- चुनाव में फेंके जा रहे हैं जुमले, जानिए पूरा मामला

वहीं कोलकाता में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की होने वाली की रैली रद्द हो गई है।, जिसको लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, मंच को तोड़ दिया गया है और मजदूरों को भी पीटा गया है। इधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभाएं रद्द नहीं होंगी।