राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने डोंगरगढ़ प्रसाद योजना के लिए राशि स्वीकृति पर पीएम मोदी और मंत्री प्रह्लाद पटेल का जताया आभार | Rajnandgaon MP Santosh Pandey expresses gratitude to PM Modi and Minister Prahlad Patel on acceptance of funds for Dongargarh Prasad Yojana

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने डोंगरगढ़ प्रसाद योजना के लिए राशि स्वीकृति पर पीएम मोदी और मंत्री प्रह्लाद पटेल का जताया आभार

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने डोंगरगढ़ प्रसाद योजना के लिए राशि स्वीकृति पर पीएम मोदी और मंत्री प्रह्लाद पटेल का जताया आभार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 22, 2020/4:38 pm IST

रायपुर: सांसद संतोष पाण्डेय ने देश के पर्यटन नक्शे पर मां बमलेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ को पूर्व में चिन्हित करने और 43 करोड़ 33 लाख रुपए जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डोंगरगढ़ के निवासियों को बधाई दी है।

Read More: JCCJ को एक और बड़ा झटका, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन सुल्तानिया ने थामा कांग्रेस का ​हाथ

प्रसाद योजना के लिए राशि स्वीकृति पर अत्यंत हर्षित सांसद पांडेय ने बताया कि वे राशि जारी करने के लिए न सिर्फ पत्राचार वरन व्यक्तिगत रूप से पर्यटन मंत्री से मुलाकात करते रहे यहां तक कि सामान्य मुलाकात में भी वे मुस्कुरा कर स्वयं आश्वासन देने लगे थे कि शीघ्र राशि जारी कर दूंगा। विलम्ब को भांपते हुए मैंने साढ़े नौ एकड़ भूमि पर्यटन बोर्ड को हस्तांतरित होने का खसरा बी-1 आवेदन सहित उनके हाथो में दिया था।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को दिया ‘राज्योत्सव’ में शामिल होने का न्योता

उन्होंने आगे कहा कि अब डोंगरगढ़ की तस्वीर में अमूलचुल परिवर्तन होगा जो माँ बमलेश्वरी के आशीर्वाद और नागरिको के स्नेह से ही संभव हो सका है।

Read More: मध्यप्रदेश की गरीब जनता को फ्री में मिलेगा कोरोना वैक्सीन, सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान

 
Flowers