सुकमा: सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार स्थगित, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सभी मार्गों को किया सील | Sukma: Largest weekly market postponed, local villagers seal all the routes of the village

सुकमा: सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार स्थगित, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सभी मार्गों को किया सील

सुकमा: सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार स्थगित, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सभी मार्गों को किया सील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 16, 2021/4:11 am IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में कोरोना का खौफ ग्रामीणों में दिख रहा है। जिसके चलते इलाके का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार स्थगित हो गया है।

Read More News: फुण्डहर, धरसीवां और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ , सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

बता दें कि जिले के बुड़दी में आज के दिन विशाल सप्ताहिक बाजार लगता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सभी मार्गों को सील कर दिया है।

Read More News: जिंदा कोरोना मरीज को डेथ सर्टिफिकेट! पत्नी ने जिद कर मुंह देखने के लिए हटाया कपड़ा तो रह गई हैरान

साप्ताहिक बाजार में ओडिशा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और व्यापारी शामिल होते हैंं। लेकिन कोरोना के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया है।

Read More News: लड़के को जबरन थूक चटवाया, वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा