प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से कम हुई, 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, वैक्सीनेशन ने किया टारगेट क्रॉस | The number of active patients in the state decreased by 2 thousand 19 patients died in 24 hours Vaccination did target cross

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से कम हुई, 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, वैक्सीनेशन ने किया टारगेट क्रॉस

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से कम हुई, 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, वैक्सीनेशन ने किया टारगेट क्रॉस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 21, 2021/2:40 pm IST

भोपाल, 21 जून । मध्यप्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 89 हजार 350 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 19 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8 हजार 786 हो गई है।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

प्रदेश में कुल 7 लाख 89 हजार 350 संक्रमितों में से अब तक 7 लाख 77 हजार 584 मरीज स्वस्थ हो गए हैं । इस समय 1 हजार 980 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज कोविड-19 के 304 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल 

इधर इंदौर जिले में 2 लाख वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा हुआ है। इंदौर में 2 लाख 1 हजार लोगों का वैक्सीनेश न हो चुका है। अब भी कई लोगों को वैक्सीन लगना है । वैक्सीनेशन अभी भी जारी है। पूरे देश में इंदौर ऐसा पहला जिला जहां एक दिन में 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Read More News: पर्यटकों को बहुत भाता है चापड़ा-चटनी, बासता, बोड़ा, मड़िया का स्वाद,

वहीं खंडवा जिले में 179 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है। लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन कर खंडवा प्रदेश में सबसे आगे है। मंत्री विजय शाह ने पूरे प्रशासनिक अमले की जमकर तारीफ की है।