सोमवार को पार्षदों का शपथ ग्रहण, सुबह 10 बजे शुरू होगी मेयर निवार्चन की प्रक्रिया | The swearing in of councilors on Monday, mayor election process will begin at 10 am

सोमवार को पार्षदों का शपथ ग्रहण, सुबह 10 बजे शुरू होगी मेयर निवार्चन की प्रक्रिया

सोमवार को पार्षदों का शपथ ग्रहण, सुबह 10 बजे शुरू होगी मेयर निवार्चन की प्रक्रिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 5, 2020/8:14 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर नगर निगम को सोमवार को नया मेयर मिल जाएगा। निगम मुख्यालय में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

पढ़ें- 45 साल बाद सहायक शिक्षक को मिला न्याय, 1 लाख मुआवजा और 12% सालाना स…

सबसे पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। महापौर, सभापति और अपील समिति के चार सदस्यों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतगणना के बाद शाम 6 बजे तक महापौर का नाम सामने आ जाएगा। 

पढ़ें- नामी बदमाश था मृतक नारियल कारोबारी, दो दोस्तों ने ही की थी हत्या, ल..

बता दें मेयर चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कांग्रेस के पास 34 पार्षद हैं। 6 निर्दलियों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है। भाजपा के पास 29 पार्षद हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है।

पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ चरणदास महंत का एक साल पूरा,  इन ऐतिहा…

जान जोखिम में

 
Flowers