ओरछा से मतदान कराकर पहला मतदान दल पहुंचा नारायणपुर | Voting party by voting with Orchha reached Narayanpur

ओरछा से मतदान कराकर पहला मतदान दल पहुंचा नारायणपुर

ओरछा से मतदान कराकर पहला मतदान दल पहुंचा नारायणपुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 11, 2019/11:36 am IST

नारायणपुर।लोकतंत्र का महापर्व यानि मतदान का उत्साह आज सुबह से ही दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा के पहले चरण के लिए मतदान हुआ, इस बीच सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जिसके बाद ओरछा से मतदान कराकर मतदान का पहला दल नारायणपुर पहुंच गया है

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/n9eK7E2S0lQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

ये भी पढ़ें:बिहार में मोदी की हुंकार, कहा- दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान को घास नहीं डाल रहा

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान के लिए सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। और कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया गया।

ये भी पढ़ें:साउथ एक्ट्रेस उपासना कामिनेनी की मां नहीं कर पाई वोटिंग, 10 दिन पहले ही वोटर लिस्ट से नाम 

वहीं बीजापुर के चेरपाल मतदान केंद्र 175 में vvpat खराब होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद फौरन मशीन बदला गया था। हालांकि बस्तर में मतदान को लेकर सुबह से काफी उत्साह देखने को मिला। नक्सली खौफ के बीच लोग घरों से बाहर निकल पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान किया। फिलहाल तीन बजे तक के मतदान आंकड़े के मुताबिक 47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

 
Flowers