NZ vs AFG Highlights 2023

NZ vs AFG Highlights 2023 : अफगानिस्तान को मिली न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार, सैंटनर-फॉर्ग्यूसन का कहर, क्रिकेट प्रशंसकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

NZ vs AFG Highlights 2023: न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 16वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला गया।

Edited By :   Modified Date:  October 19, 2023 / 07:07 AM IST, Published Date : October 19, 2023/6:46 am IST

NZ vs AFG Highlights 2023 : चेन्नई। न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 16वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला गया। टॉम लैथम के नेतृत्‍व में न्‍यूजीलैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान को 149 से हराकर न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 139 पर ही सिमट गई।

read more : Second List of MP Congress Candidates Update : आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, 60 नामों पर बनी सहमति, शेष नेताओं पर सस्पेंस बरकरार.. 

NZ vs AFG Highlights 2023 : अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन रहमत शाह ने बनाए। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करने के बाद एक चौके के जरिए 36 रन की पारी खेली। उमरजई ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए। इकराम ने नाबाद 19, इब्राहिम जादरान ने 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन बनाए। तो वहीं न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स (80 गेंदों में 71, चार चौके, चार सिक्स) और टॉम लैथम (74 गेंदों में 68, तीन चौके, दो छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। डेवोन कॉनवे (18 गेंदों में 20, तीन चौके) और विल यंग (64 गेंदों में, चार चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

 

 

वहीं इस मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे कई भारतीय दर्शकों ने इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी। क्रिकेट प्रशंसक को लगता था कि जैसे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था वैसे ही न्यूजीलैंड को भी हराएगी। तो वहीं कई लोगों को केस विलियमसन की कमी खली। इस क्रिकेट प्रशंसक ने बताया कि उम्मीद थी कि अफगानिस्तान आज जीतेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे केन विलियमसन की कमी खली। यह एक अच्छा मैच था। बता दें कि आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला है। टीम इंडिया तीन मैच खेलकर तीनों में जीत हासिल की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp