IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi
Flowers
top news image

शीर्ष

1

Congress on Exit Polls 2024: एग्जिट पोल्स के संभावित नतीजों से कांग्रेस में हड़कंप.. कहा, ‘PM मोदी ने तैयार कराया हैं, 4 जून को उनका एग्जिट होगा’

वही एग्जिट पोल्स में खुद के संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस ने इस पूरे एग्जिट पोल्स को ख़ारिज कर दिया हैं। उन्होंने इन पोल्स को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

38 mins ago
ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

ibc live logo
LIVE TV

मकर राशि: जून के महीने में ग्रह गोचर द्वारा बने हुए योग आपके लिए वरदान की तरह हैं इसलिए कार्य-व्यापार के प्रति चिंतनशील रहें। इस अवसर को हाथ से जाने न दें। नौकरी में परिवर्तन अथवा स्थान परिवर्तन के बारे में भी सोच रहे हों तो अवसर अच्छा रहेगा।

मीन राशि: जून का माह कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करवा सकता है इसलिए अपनी रणनीतियां और योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करें। आर्थिक उन्नति होगी। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद भी हल होंगे। परिवार में छोटे भाइयों से सहयोग मिलेगा। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी।

मेष राशि: माह के आरंभ से ही आर्थिक पक्ष मजबूत होता जाएगा। अपनी वाणी कुशलता के बल पर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। दूसरे देश की यात्रा के लिए कार्यक्रम बना रहे हों तो अवसर अच्छा रहेगा।

वृष राशि: आपकी राशि में बना हुआ चतुर्ग्रही योग वर्तमान समय में किसी वरदान से कम नहीं है, इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो, नए लोगों से मेल जोल बढ़ाना हो हर तरह से सफलता आपके कदम चूमेगी।

मिथुन राशि: स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहना पड़ेगा। यात्रा देशाटन पर भी खूब खर्च करेंगे। शान्तिपूर्ण प्रयास से जमीन जायदाद संबंधी विवाद भी हल हो सकते हैं। मकान अथवा वाहन का क्रय कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि: समाज के संभ्रांत लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमाना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी यह समय बेहतरीन रहेगा।

सिंह राशि: जून माह आपके लिए कई खट्टे-मीठे अनुभवों का सामना करवाएगा। उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी। कुछ कार्य बहुत अच्छे होंगे किंतु कुछ में मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ेगा। व्यर्थ विवादों से दूर ही रहें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं।

कन्या राशि: सभी प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। योजनाएं कारगर सिद्ध होंगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। संतान संबंधी चिंता दूर होगी।

तुला राशि: संपूर्ण माह कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा। एक ओर जहां आपको कार्य व्यापार में उन्नति मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें।

वृश्चिक राशि: आपके कार्य व्यापार में तो उन्नति देंगे ही सामाजिक प्रतिष्ठा का दायरा भी बढ़ेगा। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।

धनु राशि: कार्य व्यापार में उन्नति होगी फिर भी कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग बन रहें।। यात्रा सावधानीपूर्वक करें।

मकर राशि: जून के महीने में ग्रह गोचर द्वारा बने हुए योग आपके लिए वरदान की तरह हैं इसलिए कार्य-व्यापार के प्रति चिंतनशील रहें। इस अवसर को हाथ से जाने न दें। नौकरी में परिवर्तन अथवा स्थान परिवर्तन के बारे में भी सोच रहे हों तो अवसर अच्छा रहेगा।