Sona Chandi Price: सोना खरीदने के लिए बना लें मूड... आज फिर 900 रुपये सस्ते हुए दाम, चांदी में भी आई गिरावट |Sona Chandi Price

Sona Chandi Price: सोना खरीदने के लिए बना लें मूड… आज फिर 900 रुपये सस्ते हुए दाम, चांदी में भी आई गिरावट

Sona Chandi Price: सोना खरीदने के लिए बना लें मूड... आज फिर 900 रुपये सस्ते हुए दाम, चांदी में भी आई गिरावट

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 07:34 PM IST, Published Date : May 24, 2024/7:33 pm IST

नई दिल्ली। देश में इन दिनों सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी के बीच  एक अच्छी खबर सामने आई है। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पूर्व बुधवार को रुपये में 50 रुपये की मामूली गिरावट आई थी। चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

Read more: जून माह के पहले सप्ताह में जागेगी इन राशियों की सोई किस्मत, खूब तरक्की करेंगे जातक, होगी धन वर्षा 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई। आंकड़ों से इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा।

Read more: Facilities For Female Police Officers: महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी… ड्यूटी के दौरान बच्चों के साथ समय बिताने के लिए मिलेंगे दो घंटे, इस दिन से लागू होगी व्‍यवस्‍था 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से नरमी के संकेत के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 900 रुपये की गिरावट के साथ 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,340 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 35 डॉलर कम है। चांदी भी गिरावट के साथ 30.45 डॉलर प्रति औंस पर रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो