जी एंटरटेनमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13.35 करोड़ रुपये |

जी एंटरटेनमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13.35 करोड़ रुपये

जी एंटरटेनमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13.35 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 08:23 PM IST, Published Date : May 17, 2024/8:23 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.35 करोड़ रुपये रहा।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जेडईईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 196.03 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में एकीकृत कुल आय 2,185.29 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,126.35 करोड़ रुपये थी।

चौथी तिमाही में कुल खर्च 2,043.76 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,083.35 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर एक रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)