आटे के लड्डू | aate le laddu recipe

आटे के लड्डू

आटे के लड्डू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:14 AM IST, Published Date : November 9, 2017/1:46 pm IST

आटे के लड्डू हर जगह पसंद किये जाते है. अलग अलग प्रदेश में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है.आटे बड़ी आसानी से बनाये जाने वाले लड्डू हैं. खासकर सर्दियों में तो इन्हें खाना बहुत ही अच्छा लगता है.

आवश्यक सामग्री
    गेहूं का आटा – 2 कप (300 ग्राम)
    तगार या बूरा – 1. 5 कप ( 300 ग्राम)
    घी – 3/4 कप ( 200 ग्राम)
    काजू – 8-10
    छोटी इलाइची – 4

विधि
कढ़ाई में 2/3 घी डालकर पिघला लीजिये और पिघला हुये घी में आटा डालिये और लगातार चलाते हुये मीडियम आग पर आटे को हल्का ब्राउन होने तक और अच्छी महक आने तक भून लीजिये.
भुने आटे को कढ़ाई से थाली में निकाल लीजिये ताकि आटा जल्दी से ठंडा हो जाय.

इलाइची को छील कर पाउडर बना लीजिये. काजू को छोटा छोटा काट लीजिये.

आटा हल्का गरम रह जाय, आटे में तगार डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये, काजू और इलाइची पाउडर भी डालकर मिला दीजिये.

मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिशण हाथ से उठाइये और दोंनो हाथों से दबा दबा कर गोल लड्डू बना कर तैयार कीजिये, बने लड्डू प्लेट में रखते जाइये. सारे लड्डू इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.गेहूं के आटे के लड्डू तैयार है, लड्डू को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और महिने भर तक खाते रहिये.

 
Flowers