फिर चल पड़ा ब्रॉड साइज की घड़ियों का फैशन | Latest Watch Fashion:

फिर चल पड़ा ब्रॉड साइज की घड़ियों का फैशन

फिर चल पड़ा ब्रॉड साइज की घड़ियों का फैशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:31 PM IST, Published Date : September 6, 2018/8:32 am IST

फैशन डेस्क।  फैशन के साथ एक बार फिर से आधुनिक दौर में कलई में बांधने वाली घड़ियों का दौर शुरू हो गया है। खासकर छात्र वर्ग को बड़े यानी ब्राड साइज की घड़ियां पसंद आरही है।मोबाइल के आने से हर वर्ग ने घड़ियों से किनारा कर लिया था। एक बार फिर से फैशनेबल घड़ियों में युवाओं का क्रेज़ बढ़ता नजर आ रहा है । कारपोरेट और शिक्षा के क्षेत्रों में अधिकांश युवा घड़ी पहनना पसंद कर रहे हैं।वे अपने व्यक्तित्व के अनुसार घड़ियों का चुनाव कर रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व को उभार कर और खूबसूरत बनाएगा। इन दिनों युवा फैशन एसेसरीज को लेकर ज्यादा पैसा खर्च करने से भी नहीं कतरा रहे हैं।

पढ़ें- शिक्षक संघ ने संविलियन के लिए किया रमन का आभार, विसंगति दूरने करने सौंपा मांग पत्र

साथ ही वे लोकल कंपनी की घड़ियां पहनने के बजाय ब्रांडेड कंपनी की घड़ियां पहनना पसंद कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें घड़ी बांधना अच्छा नहीं लगता था। लेकिन दोस्तों को देखा उनको भी मन हुआ कि वे भी अपना लुक चेंज करेंगे। आज के दौर की घड़ी खरीद कर लाए। घड़ी विक्रेता बताते हैं कि फैशन जगत और मास मीडिया के कारण पिछले छह महीनों में युवाओं का घड़ियों के प्रति रुख बढ़ गया है। युवतियां घड़िया ड्रेस के साथ मै¨चग करके पहनना पसंद कर रही हैं। युवाओं के द्वारा छोटे साइज और लैदर बेल्ट की घड़ियां पहनी जाती थी, लेकिन अब फैशन बदल गया है और स्टाइल भी। अब ग्राहक ब्रांडेड कंपनी की घड़ियां पहनना पसंद कर रहे हैं। कीमत 1000 रुपये से शुरू होकर 6000 हजार रुपये तक है। मार्केट में स्पोर्टी घड़ी की कीमत 1000 से लेकर 5000 रुपये तक है, परेप्चुअल घड़ियों की कीमत 4000 से लेकर 5000 रुपये तक है। वहीं क्रोनोग्राफ घड़ी की कीमत 3000 से शुरू होकर 5000 रुपये में खत्म होती है

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers