कमलनाथ और मैं भाजपा में नहीं जा रहे, सत्तारूढ़ पार्टी ने फैलाई अफवाहें: नकुल नाथ |

कमलनाथ और मैं भाजपा में नहीं जा रहे, सत्तारूढ़ पार्टी ने फैलाई अफवाहें: नकुल नाथ

कमलनाथ और मैं भाजपा में नहीं जा रहे, सत्तारूढ़ पार्टी ने फैलाई अफवाहें: नकुल नाथ

:   Modified Date:  February 29, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : February 29, 2024/6:29 pm IST

छिंदवाड़ा (मप्र), 29 फरवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जाने की अटकलों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि न तो वह और न ही उनके पिता कमलनाथ भाजपा में जा रहे हैं।

उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि भाजपा द्वारा उनके पिता और उनको लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

नकुलनाथ ने कहा, ‘‘एक-डेढ़ महीने में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। भाजपा के लोग अफवाहें फैला रहे है कि कमलनाथ जी और मैं भाजपा में जा रहे हैं। मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं और न ही मैं भाजपा में जा रहा हूं।’’

उनकी इस टिप्पणी के समय कमलनाथ भी मंच पर मौजूद थे।

बाद में नकुलनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की। उनके पोस्ट को कमलनाथ ने रि-पोस्ट किया।

नकुल ने पोस्ट में कहा, ‘‘आगामी चुनाव में अपनी हार के डर से भाजपा के लोग हमारे भाजपा में जाने की झूठी अफ़वाह फैला रहे हैं । मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही आदरणीय कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे है और न ही नकुल नाथ भाजपा में जा रहा है।’’

उन्होंने पहली बार भाजपा में जाने की अटकलों को सार्वजनिक रूप से खारिज किया है।

पिछले दिनों कमलनाथ और नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई गई थीं। इन अटकलों को उस वक्त बल मिला था जब नकुल नाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे।

भाषा हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers