कोरोना नियंत्रण अभियान के प्रदेश नोडल अधिकारी रहे डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख | Dr. Subhash Pandey, State Nodal Officer of Corona Control Campaign, died of Corona, Health Minister Singhdev expressed grief

कोरोना नियंत्रण अभियान के प्रदेश नोडल अधिकारी रहे डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख

कोरोना नियंत्रण अभियान के प्रदेश नोडल अधिकारी रहे डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 14, 2021/4:37 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोविड-19 नियंत्रण अभियान के प्रदेश नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, उन्हें तीन दिन पहले ही संक्रमण की पुष्टि के बाद रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उनके निधन की खबर आई. डॉ. पांडेय स्वास्थ्य विभाग में उपसंचालक के पद पर कार्यरत थे, वह राज्य के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ और छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता भी थे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से ट्रेन से आने वाले यात्रियों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, स्टेशन में होगी स्क्रीनिंग और कोरोना जांच

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Saddened to hear about the demise of Dr Subhash Pandey due to corona. He was a very prominent member of our medical team in this battle against the pandemic. I offer my humble tributes for his services and sincere condolences to his family and loved ones. <a href=”https://t.co/tAb21DlESI”>pic.twitter.com/tAb21DlESI</a></p>&mdash; TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) <a href=”https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1382281032288862213?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 14, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बताया जा रहा है कि वह दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ली थी, कोरोना से जुड़े आंकड़े को मीडिया के समक्ष रखने की जिम्मेदारी डॉ. पांडेय के पास ही थी।बता दें कि राज्य में कोरोना के संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए 28 में से 20 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ : कोरोना से निपटने 15 दिन में ऑक्सीजन बेड…

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है, बीते मंगलवार को रिकॉर्ड 15121 नए मरीज मिले जो साल 2021 में सर्वाधिक मामले हैं, राजधानी रायपुर में पहली बार चार हज़ार का आंकड़ा पार हुआ, बीते 24 घंटे में रायपुर सर्वाधिक और रिकॉर्ड 4169 नए मरीजों की पुष्टि हुई। रोज मौत के आकड़ो में बढ़ोत्तरी के कारण प्रदेश में अब तक 5187 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 40 और एंबुलेंस होंगी संचालित, अति दुर…

 
Flowers