पटना। नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध करने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस कानून को अप्रभावी बनाने के दो उपाय बताए हैं। एक बार फिर प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सीएए और एनआरसी के क्रियान्वयन को रोकने के तरीके बताए हैं।
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही किया तो होंगे परेशान
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘CAA-NRC के क्रियान्वयन को रोकने के दो प्रभावी तरीके हैं. पहला, सभी प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज उठाकर शांतिपूर्वक विरोध जारी रखें। दूसरा, यह सुनिश्चित करें कि सभी 16 गैर बीजेपी शासित राज्यों या इनमें से अधिकांश प्रदेशों के सीएम NRC को अपने राज्यों में न लागू होने देने पर सहमत हों, बाकी की जो भी महत्वपूर्ण चीजें हैं, वे प्रतीकात्मक (Tokenism) हैं।’
ये भी पढ़ें: पीपीएफ अकाउंट से 15 साल के पहले भी निकाल सकते हैं पैसा, बच्चों की प…
इसके पहले प्रशांत किशोर ने शनिवार को CAA और NRC के खिलाफ सड़क पर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहा था कि वे इन प्रदर्शनों में भाग लें अन्यथा सोनिया गांधी द्वारा इस संबंध में वीडियो जारी करने का कोई मतलब नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की धन्यवाद रैली में आतंकी हमले का खतरा, प्रधानमंत्री मोदी NR…
प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने सोमवार को राजघाट पर धरना देने का ऐलान किया, इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना जताई गई थी। अब यह प्रदर्शन आगे टल गया है।
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
6 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
7 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
8 hours ago