यूक्रेन में फंसी छात्रा को वापस लाने ऐंठे 42000 रुपए, खुद को बताया PMO का कर्मचारी, पहुंचा हवालात
यूक्रेन में फंसी छात्रा को वापस लाने ऐंठे 42000 रुपए, खुद को बताया PMO का कर्मचारी! Cheating 42000 for Resque Student from Ukraine
विदिशा: Resque Student from Ukraine यूक्रेन से छात्रा को वापस लाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने विदिशा की रहने वाली सृष्टि विल्सन की मां से 42 हजार रुपए टिकट के नाम पर ऐंठे थे।
Resque Student from Ukraine दरअसल, छात्रा की मां वैशाली विल्सन ने CM हाउस से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी बेटी की घर वापसी की गुहार लगाई थी। इसका फायदा उठाकर ठग ने खुद को PMO का कर्मचारी बताया और सृष्टि की मां से टिकट के लिए 42 हजार रुपए अकाउंट में डलवा लिए।
आरोपी की तलाश करते हुए विदिशा पुलिस ने ठग को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 मोबाइल समेत 20 हजार रुपए बरामद हुए हैं। बता दें कि इस खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाया था।
Read More: राज्य में समाप्ति की ओर बढ़ रहा कोरोना, आगामी त्योहार धूमधाम से मनाए जाएं- सीएम शिवराज

Facebook



